महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, श्रीलंका को हराकर सुपर सिक्स के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय टीम का महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 60 रन से हराकर सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर गई है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 118 बनाए. इसके बाद टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 58 रन पर रोक दिया. भारतीय गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सिर्फ एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका. श्रीलंका की टूर्नामेंट में यह पहली हार है.हार के बावजूद लंकाई टीम सुपर सिक्स में पहुंच गई है.

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर गोंगाडी तृषा के 49 रन की बदौलत 9 विकेट पर 118 रन बनाए. मिथिला विनोद ने 16 रन का योगदान दिया जबकि जोशिता वीजे ने 14 रन की पारी खेली.भारत की ओर से 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. श्रीलंका की ओर से प्रमुदी मेथसरा, लिमांसा और असेनी ने दो दो विकेट चटकाए. भारतीय टीम को तृषा ने किसी तरह 100 के स्कोर पर पहुंचाया.छोटे लक्ष्य के सामने श्रीलंका की पारी तितर बितर हो गई.

119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. विकेटकीपर ओपनर सुमुदी निसंसाला को शबनम शकील ने जोशिता के हाथेां कैच कराकर श्रीलंका की शुरुआत बिगाड़ दी.सुमुदी खाता भी नहीं खोल सकीं. इसके बाद जोशिता ने श्रीलंका के दूसरे ओपनर संजना को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को झटके पर झटका दिया. संजना 5 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद श्रीलंका के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे.उसके 4 बल्लेबाजों ने 2-2 रन बनाए जबकि रश्मिका शेवांदी 15 रन बनाने में सफल रहीं.रश्मिका ने सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार किया.

भारत की ओर से तेज गेंदबाज शबनम शकील, जोशिता वीजे और प्रणिका सिसोदिया ने 2-2 विकेट चटकाए.आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा के खाते में एक एक विकेट आए. वैष्णवी ने पिछले मैच में हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए थे. भारत ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया जबकि मलेशिया पर उसने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भारत 60 रन से जीत दर्ज की.

मुख्य समाचार

रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

Topics

More

    रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

    भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

    प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

    साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    Related Articles