जहां एक तरफ भारत में आईपीएल 2023 की धूम है वहीं, दूसरी तरफ विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की तरफ से एक अहम अपडेट आया है. सड़क हादसे का शिकार होने के बाद एक्शन से दूर पंत इस वक्त बेंगलुरू में हैं जहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उनके रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. स्वयं पंत ने ही इस बात की जानकारी फैन्स को दी. ऋषभ पंत बीते कुछ समय से लगातार दिल्ली कैपिटल्स के खेमे के साथ नजर आ रहे हैं.
ऋषभ पंत की वापसी कब होगी अभी यह तो स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि आगामी एशिया कप और भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप में उनका खेल पाना संभव नहीं है. बीते साल के अंत में दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर जाते वक्त ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. बताया जाता है कि आधी रात को ड्राइविंग करते वक्त नींद आने के चलते यह हादसा हुआ. रोडवेज की बस के ड्राइवर ने उनकी जान बचाई थी.
इसके बाद से ही ऋषभ पंत अपना इलाज करा रहे हैं. शुरुआत में देहरादून और फिर मुंबई में उनका इलाज हुआ. अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पंत ने रिहैब की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से ऋषभ ने एक स्टोरी शेयर की है. जिसमें वो अपने पैर के प्लास्टर को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने साथ में लिखा ‘टॉप मैन #एनसीए’
टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत की कमी खासी खल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान केएस भरत उनके स्थान पर खेले और फ्लॉप रहे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर काफी चिंतित है.