Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में भारतीय पेसर्स ने मचाया धमाल, बनाया परफेक्ट 10 का रिकॉर्ड

दुबई|…. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में रविवार को खेले गए मुकाबले पर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें लंबे समय से थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने घास वाली विकेट पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को टीम इंडिया की पेस बैटरी ने सही साबित किया और शुरुआत से ही विकेटों की झड़ी लगी दी.

इस महा-मुकाबले में टीम इंडिया के लिए विकेट लेने की भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम का शिकार करके की और अंत अर्शदीप सिंह ने शाहनवाज दहानी को बोल्ड करके किया. इस बीच सारे विकेट टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने ही लिए. पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में टीम इंडिया के लिए विरोधी टीम के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए है.

भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल टीम इंडिया के गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मैच में वह टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं हार्दिक पांड्या ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान की टीम की कमर तोड़ दी.

कहर भरपाते भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को इस दौरान युवा गेंदबाजों आवेश खान और अर्शदीप का भी साथ मिला. आवेश ने जहां 2 ओवर में 19 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया वहीं अर्शदीप थोड़ महंगे साबित हुए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलते हुए 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे.

टीम इंडिया गेंदबाजों ने मैदान पर शार्टपिच गेंदों और बाउंसर्स को अपना हथियार बनाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को चौंकाते हुए आउट किया. शुरुआत में टीम इंडिया गेंदबाजों को अंदाजा हो गया कि गेंद स्विंग नहीं हो रही है लेकिन पिच पर पेस और उछाल है. ऐसे में रणनीति में तत्काल बदलाव किया गया और उसका फायदा भी टीम इंडिया को मिला.


मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles