क्रिकेट

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ये है पूरा शेड्यूल, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का आईसीसी ने ऐलान कर दिया है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टीम इंडिया अपना मैच यूएई में खेलेगी. वहीं बाकी के मैच पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा.

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. भारत 20 फरवरी को अपना मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. वहीं ग्रुप चरण में टीम इंडिया अपने आखिरी मुकाबले में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती हैं तो फिर ये मैच यूएई में खेला जाएगा. आईसीसी ने जानकारी दी है कि टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तानी समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे. वहीं भारत का समय पाकिस्तान से 30 मिनट आगे है, इसलिए भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, तब तक यह लाहौर में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिजर्व डे

Exit mobile version