टीम इंडिया ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर 1

शुक्रवार को टीम इंडिया ने मोहाली वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. इस मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने मोहाली में 27 सालों का सूखा खत्म कर दिया है.

दरअसल, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 27 साल बाद वनडे मुकाबला जीती है. इससे पहले टीम इंडिया ने नवंबर 1996 में ऑस्ट्रेलिया को वनडे मैच में मोहाली में हराया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया को जीत नहीं मिली थी.

वहीं, पहले वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टॉप पर पहुंच गई है. टीम इंडिया टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में पहले से टॉप पर काबिज थी. इस तरह टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है. आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में टीम इंडिया के 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. टीम इंडिया के अलावा टॉप-5 टीमों में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम काबिज है.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया 118 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है. जबकि इसके अलावा क्रमशः इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम है. आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टीम इंडिया 264 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है.

इंग्लैंड की टीम 261 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके बाद आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में क्रमशः पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें काबिज है. बहरहाल, टीम इंडिया ने आईसीसी टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बनकर इतिहास रच दिया है.





मुख्य समाचार

राशिफल 12-04-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष - आज आपको कोई अप्रत्याशित समाचार मिल सकता...

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 12-04-2025: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष - आज आपको कोई अप्रत्याशित समाचार मिल सकता...

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles