क्रिकेट

Ind Vs Bang 1st ODI: मेहदी हसन ने टीम इंडिया के जबड़े से छीनी जीत, बांग्‍लादेश की विजयी शुरूआत

Advertisement

मेहदी हसन मिराज (38) और मुस्‍ताफिजुर रहमान (10) ने आखिरी विकेट के लिए 51 रन की अविजित साझेदारी करके बांग्‍लादेश को रविवार को वनडे इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक दिलाई. बांग्‍लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को एक विकेट से मात दी.

टीम इंडिया के लिए सिराज ने 3, कुलदीप सेन-वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट और दीपक चाहर-शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.

टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में बांग्‍लादेश ने चार ओवर शेष रहते 9 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया. इस जीत के साथ ही लिटन दास के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

इससे पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 41.2 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई.

टीम इंडिया की ओर से केवल केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और 73 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने कहर बरपाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे.

बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रीज पर घुटने टेक दिए. शाकिब के अलावा एबादोत हुसैन ने भी 4 विकेट लेने का कमाल किया था.

Exit mobile version