IND vs SA: टीम इंडिया ने 31 साल बाद केपटाउन का तोड़ा घमंड, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रचा इतिहास

केपटाउन|….. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरे ही दिन साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा. इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली. इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने केपटाउन में 31 साल का सूखा खत्म किया. दरअसल यह पहली बार है कि टीम इंडिया ने केपटाउन में टेस्ट में जीत हासिल की है.

खत्म किया 31 साल का इंतजार
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में इस मैच से पहले टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब था. टीम इंडिया ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले थे. जिसमें से 4 में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. यानी 1993 से 2022 के दौरे तक टीम इंडिया ने यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने केपटाउन में 31 साल बाद साउथ अफ्रीका का घमंड तोड़ा है.

न्यूलैंड्स स्टेडियम में टीम इंडिया का प्रदर्शन
जनवरी 1993- मैच ड्रॉ रहा
जनवरी 1997- 282 रन से जीता साउथ अफ्रीका
जनवरी 2007- 5 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
जनवरी 2011- मैच ड्रॉ रहा
जनवरी 2018- 72 रन से जीता साउथ अफ्रीका
जनवरी 2022- 7 विकेट से जीता साउथ अफ्रीका
जनवरी 2024- विकेट से जीता भारत

ऐसा रहा केपटाउन टेस्ट
केपटाउन में खेले गए इस मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 55 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद टीम इंडिया भी अपनी पहली पारी में 176 रन ऑलआउट हो गई, लेकिन 98 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दूसरी पारी में मेजबान टीम ने एडम मार्करम के शतक की बदौलत 176 रन बनाए और टीम इंडिया को 79 रनों का टारगेट दिया. जिसे टीम इंडिया ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह टेस्ट मैच ऐसा सबसे छोटा मैच बन गया है, जिसके रिजल्ट आया हो. भारत और साउथ अफ्रीका के इस मुकाबले में कुल 107 ओवर फेंकी गईं. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर और दूसरी पारी 36.5 ओवर में ऑलआउट हुई. जबकि भारतीय टीम ने पहली पारी में 34.5 ओवर बल्लेबाजी की. इसके बाद दूसरी पारी में 12 ओवर तक बैटिंग कर मैच को अपने नाम कर लिया.

मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

Topics

More

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles