सिल्हट|…. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने थाइलैंड को रौंदकर एशिया कप के फाइनल में एंट्री कर ली है. गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन बना सकी. भारत ने 74 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया है.
सेमीफाइनल में थाइलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. ऐसे में शेफाली और स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की. पारी के पांचवें ओवर में 38 के स्कोर पर मंधाना 13 रन बनाकर माया की गेंद पर लपकी गईं.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं जेमिमा रोड्रिगेज ने शेफाली का साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम को पचास रन के पार पहुंचाया. लेकिन 10वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा को टिपोच ने चाईवाई के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया. एक बार फिर शेफाली अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं. उन्होंने 28 गेंद में 42 रन की आतिशी पारी खेली.
शेफाली के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और रोड्रिगेज का साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. लेकिन 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेमिमा पुथायोंग की गेंद पर कैच दे बैठीं. उन्होंने 26 गेंद में 27 रन की पारी खेली.
जेमिमा के आउट होने के बाद एक छोर थोड़ी देर तक हरमनप्रीत संभाले रहीं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. ऋचा घोष 2 रन बनाकर आउट हो गईं. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरमनप्रीत कौर भी 30 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं. ऐसे में अंत में पूजा वस्त्रकार ने 13 गेंद में 17 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन के स्कोर तक पहुंचाया.