क्रिकेट

Ind Vs WI 1st ODI: जडेजा-कुलदीप ने रचा इतिहास, वनडे में स्पिन जोड़ी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

गुरुवार को टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 163 गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे में यह लगातार 9वीं जीत है. इस मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. इस स्पिन जोड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 10 में से 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप ने चार और जडेजा ने तीन विकेट चटकाए. इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी मैच में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर ने मिलकर सात विकेट चटकाए हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का खुलासा खुद बीसीसीआई ने किया है.

टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में ही 114 रनों पर ढेर हो गई. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 2018 में तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे में वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने सिर्फ 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.

वेस्टइंडीज से मिले 115 के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 23वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में पांच विकेट गिरने के बाद गेंद शेष रहने के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने 163 गेंद पहले ही मैच जीता. इससे पहले 2013 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 गेंद शेष रहते मैच जीता था.

वेस्टइंडीज की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में सिर्फ 114 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया के लिए स्पिनर्स ने कुल सात विकेट चटकाए. इसमें चार विकेट कुलदीप यादव ने निकाले तो तीन विकेट रवींद्र जडेजा को मिले. इसके जवाब में भारतीय टीम ने ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत 22.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version