क्रिकेट

Ind Vs Eng 2 Test-2nd Day: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर दूसरी पारी में 28/0, टीम इंडिया को 171 रनों की बढ़त

Advertisement

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपनी दूसरी पारी मे 5 ओवर में 28 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 13 और जायसवाल 15 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के पास अबतक कुल 171 रनों की बढ़त हो गई है.

वहीं टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड पर भारत ने 143 रनों की बढ़त ली थी. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से बुमराह ने कहर बरपाया और 6 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले तो अक्षर पटेल एक विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले भारत की पहली पारी 396 रन पर सिमट गई थी.

बता दें कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. जायसवाल 209 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा 34 रन शुभमन गिल ने तो वहीं 32 रनों का पारी रजत पाटीदार ने खेली. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद को 3-3 विकेट मिले. दूसरे टेस्ट में रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था

Exit mobile version