ढाका|….. मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया 314 रन बनाने में सफल रहा. इस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन की बढ़त हासिल की.
बांग्लादेश के पहली पारी के 227 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 314 रन पर आउट हो गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मेजबान ने बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. नजमुल हुसैन शांटो पांच और जाकिर हुसैन दो रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले पंत और श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय टीम विशाल बढ़त नहीं ले सकी. टीम इंडिया ने चाय के बाद 90 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए और इनमें से चार शाकिब अल हसन ने ली. बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने 74 रन देकर चार विकेट चटकाये.
पंत ने 104 गेंद में 93 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 105 गेंद में 87 रन की पारी खेली. दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 159 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने 79 रन देकर चार विकेट लिए और टीम इंडिया को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी.
अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलते हुए टीम इंडिया ने शुक्रवार 78.3 ओवर में 295 रन जोड़े.