Ind Vs Aus 4th T20: अक्षर की फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, टीम इंडिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 रायपुर में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया ने 5 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 20 रनों से जीता. टीम इंडिया अब इस टी20 सीरीज में 3-1 से आगे है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल उतरे. जायसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 गेंदों में 37 रन ठोके.

इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 32 रन जड़े. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. वह सस्ते में आउट हो गए.

रिंकू सिंह पहले की तरह इस मुकाबले में भी शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने चौथे टी20 में 29 गेंदों में 46 रन बनाए. स्ट्राइक रेट करीब 158 का रहा. अपनी पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 4 चौके और 2 छक्के मारे. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम की कमान संभाली और भारत का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया. रिंकू के अलावा जितेश शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे. उन्होंने उन्होंने 19 गेंदों में 3 छ्क्के और 1 चौके की मदद से 35 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन ही बना सकी. ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही थी. लेकिन अक्षर पटेल ने उन्हें 31 रन पर चलता किया. इसके अलावा अक्षर पटेल ने एरोन हार्डी को भी जल्दी आउट कर दिया.

हार्डी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, जोश फिलिप युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का शिकार हुए. बेन मैकडरमॉट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्हें अक्षर पटेल ने 19 रन पर चलता किया. मैथ्यू शॉर्ट 19 बॉल में 22 रन बना सके. बेन ड्वारशुइस को आवेश खान ने 1 रन पर चलता किया. मैथ्यू वेड 36 ने रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता सके.

मुख्य समाचार

राशिफल 15-11-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

मेष: व्यवसाय में बढ़ोतरी हो सकती है और मानसिक...

रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

Topics

More

    राशिफल 15-11-2024: क्या कहते है आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष: व्यवसाय में बढ़ोतरी हो सकती है और मानसिक...

    रणजी ट्रॉफी 2024: एक ही मैच में लगे दो तिहरे शतक, रचा इतिहास

    रणजी ट्रॉफी 2024 में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ गोवा...

    सीएम धामी ने किया जौलजीबी मेला-2024 का शुभारंभ

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को जौलजीबी मेला-2024...

    महाराष्ट्र: भरे मंच में पुलिस ने ओवैसी को थमाया नोटिस, जानिए कारण

    महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी मैदान में उतरे एआईएमआईएम...

    Related Articles