अहमदाबाद| इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को 9 विकेट से मात देने के बाद अहमदाबाद पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में धमाकेदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा के सीरीज में पहले और करियर का 14वें टेस्ट शतक की बदौलत 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं.
ख्वाजा 104 और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 85* (116) रन की साझेदारी हो चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की.
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ट्रेविस हेड (32) और मार्नस लाबुशेन (03) को जल्दी-जल्दी आउट करके भारत की मैच में वापसी कराने की कोशिश की. हेड अश्विन की गेंद पर जडेजा का हाथों लपके गए.
इसके बाद मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया. दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने उस्मान ख्वाजा के साथ पारी को संभाला और लंच तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे.
दोनों की प्लेयिंग 11-:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लायन, मैथ्यू कुन्हेमैन.