क्रिकेट

Ind Vs Aus-4th Test: विराट कोहली और शुभमन गिल के नाम रहा दूसरा दिन, टीम इंडिया अब भी 191 रन पीछे

0

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में अब भी 191 रन पीछे है.

अच्छी बात यह है कि विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले शुभमन गिल ने 128 रन की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लॉयन्स, कुह्नमेन और टॉड मर्फी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रन पर सिमटी थी. शुभमन गिल ने तीसरे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा सैकड़ा है. गिल के शतक पूरा करने के बाद चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए. उन्हें टॉड मर्फी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए. गिल-पुजारा के बीच 113 रन की पार्टनरशिप हुई. 235 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रन की पारी खेल शुभमन गिल आउट हुए.

इससे पहले, रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए थे. टीम इंडिया ने टी तक 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए थे. शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. उस्मान ख्वाजा ने 180 रन ठोके थे. टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने 6 विकेट झटके थे.

टीम इंडिया ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं शुभमन गिल 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबादगए .

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 180 और कैमरन ग्रीन के 114 रन के दम पर पहली पारी में 480 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ 38 और ओपनर ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर आउट हुए. लोअर ऑर्डर में टॉड मर्फी ने शानदार बैटिंग करते हुए 41 रन बनाए. नाथन लॉयन 96 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटै.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version