टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन टी ब्रेक पर 7 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए थे.
आर अश्विन ने पारी में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 480 रन के स्कोर पर ऑलराउट किया. उस्मान ख्वाजा ने 180 जबकि कैमरून ग्रीन ने 114 रन की पारी खेली. टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 6 विकेट हासिल किए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के वक्त टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 17 जबकि शुभमन गिल 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
पहले दिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके थे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर स्कोर 255 रन था. अश्विन ने दूसरे दिन के खेल में कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क का विकेट चटकाया. अक्षर पटेल ने 422 गेंद पर 21 चौके की मदद से 180 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि उमेश यादव ने 15 ओवर में 58 रन खर्च किए और उनके कोई सफलता हाथ नहीं लगी. रविचंद्रन अश्विन ने 25 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 20 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए.