रविवार को फ्लोरिडा में विंडीज के खिलाफ खत्म हुयी पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 88 रनों के विशाल अंतर से धो दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी 4-1 के अंतर से जीत ली.
टीम इंडिया से जीत के लिए 189 रनों का पीछा करते हुए विंडीज के तीन विकेट अक्षर पटेल ने कब उड़ा दिए, यह मेजबानों को पता ही नहीं चलता. पांचवां ओवर ख्तम होने तक उसके 33 रन पर तीन विकेट गिर गए थे.
वास्तव में अगर एक छोर पर पर शिमरोन हेटमायर 35 गेंदों पर 56 रन नहीं बनाते, तो उसकी हालत इससे भी ज्यादा बदतर होती.
विंडीज के आखिरी 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके. इसके लिए जिम्मेदार भारतीय स्पिनर रहे. बिश्नोई ने चार, जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए.
मतलब सभी दस विकेट स्पिनरों ने चटकाए और विंडीज का 15.4 ओवरों में ही पुलिंदा बंध गया