क्रिकेट

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स के साथ टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज, विराट-बाबर लुढ़के

0
सूर्य कुमार यादव

सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है. टी20 विश्व कप में दमदार बल्लेबाजी के बाद सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी अपनी बल्ले की गूंज सुनाई. 3 टी20 की सीरीज में वो सिर्फ एक बार आउट हुए और सबसे अधिक 124 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस सीरीज के दूसरे टी20 में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी.

इस पारी के बाद ही 32 साल का यह भारतीय बल्लेबाज 895 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंच गया था, जो उनके टी20 करियर की बेस्ट रेटिंग हैं. हालांकि, तीसरे टी20 में सूर्यकुमार 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे उनकी रेटिंग घटकर 890 अंकों पर पहुंच गई थी. इसके बावजूद वो दूसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से 54 रेटिंग पॉइंट्स से आगे हैं.

वहीं, तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ताजा जारी टी20 रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो तीसरे स्थान से लुढ़कर चौथे पायदान पर आ गए हैं. उनकी जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कॉनवे के 788 रेटिंग पॉइंटंस हैं. कॉनवे ने भारत के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 2 मैच में कुल 84 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार यादव के अलावा बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में एक भी भारतीय टॉप-10 में शामिल नहीं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 13वें नंबर पर खिसक गए हैं. केएल राहुल 19वें और रोहित शर्मा 21वें पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन को ताजा जारी रैंकिंग में 10 स्थान का फायदा हुआ है. वो अब 33वें पायदान पर आ गए हैं.

इस हफ्ते गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (दो पायदान ऊपर 11वें स्थान पर) और न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी (दो पायदान ऊपर 14वें स्थान पर) पहुंच गए हैं. श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा टी20 के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. टॉप-10 गेंदबाजों में एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version