क्रिकेट

पाकिस्तान को आईसीसी ने दिया बड़ा झटका, इस मैदान पर लग सकता है बैन-जानिए कारण

फाइल फोटो
Advertisement

पाकिस्तान को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में 1768 रन बने थे और इंग्लैंड टीम को अंतिम दिन 74 रन से जीत हासिल की थी. अब आईसीसी ने रावलपिंडी की पिच को औसत से नीचे माना है और उसे एक डिमेरिट प्वाइंट मिले है.

इससे पहले मार्च में इसी पिच पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट हुआ था. तब भी उसे एक डिमेरिट प्वाइंट मिले थे. ये प्वाइंट 5 साल तक एक्टिव रहते हैं और 5 डिमेरिट होने पर किसी भी वेन्यू या मैदान पर 12 महीने का बैन लग जाता है. यानी वहां एक साल तक कोई भी इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हो सकते. अब रावलपिंडी की पिच को 3 डिमेरिट प्वाइंट मिले, तो उस पर बैन लग जाएगा.

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने पिच पर निराशा जताई थी. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने भी इस पर सहमति जताई. पायक्रॉफ्ट ने मंगलवार को कहा कि यह काफी सपाट पिच थी, जिससे किसी भी तरह से गेंदबाज को मदद नहीं मिली.

यही मुख्य कारण था कि बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन बनाए और दोनों ही टीमों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. मालूम हो कि इंग्लैंड ने पहले ही दिन 500 रन बना दिए थे. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. 4 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे.

इंग्लैंड ने इसके बाद मुल्तान टेस्ट भी जीता. उसने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अंतिम मैच 17 दिसंबर से कराची में खेला जाना है. हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है.

Exit mobile version