क्रिकेट

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगा एक मैच का बैन, जानिए कारण

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. वह आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. यही नहीं, उनपर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का दोषी पाया गया है. वह आईपीएल के इस सीजन तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए. अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में पंत की टीम ने स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी. एक सीजन में तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर टीम के कप्तान पर एक मैच का बैन लगाया जाता है. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत तौर पर 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने आर्टिकल 8 के तहत मैच रेफरी के फैसले को चुनौती दी थी. इस अपील को बीसीसीआई लोकपाल के पास भेजा गया था. इस मामले की सुनवाई वर्चुअल हुई थी जिसमें जांच अधिकारी ने मैच रेफरी के फैसले को सही पाया. दिल्ली कैपिटल्स को अगले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ना है. 12 मई को खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम ऋषभ पंत के बिना उतरेगी. इस मैच में दिल्ली को उसके नियमित कप्तान का साथ नहीं मिलेगा.

Exit mobile version