बीसीसीआई ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच-रमेश पवार गए एनसीए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टॉफ में बड़ा फेरबदल किया है. दरअसल बोर्ड ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है. वह आगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

बीसीसीआई ने यह बड़ा बदलाव भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले किया है. ऋषिकेश कानिटकर इस सीरीज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद ऋषिकेश ने कहा कि ‘सीनियर महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है.

मुझे इस टीम में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही है. हमारी महिला टीम में युवावों और अनुभव का अच्छा मिश्रण है. हमारी टीम आगामी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है. आगे कुछ बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं. यह टीम के साथ बतौर बैटिंग कोच मेरा सफर रोमांचक होने वाला है’.

वहीं बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार को एनसीए भेज दिया है. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद रमेश पवार ने कहा कि ‘सीनियर महिला टीम के हेड कोच के रूप में मेरा अनुभव काफी शानदार रहा. पिछले कुछ वक्त में मैने कई लीजेंड्स और देश के युवा उभरते प्लेयर्स के साथ काम किया है. एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ मैं अपने सालों का अनुभव को आगे बढ़ाना चाहूंगा. बेंच स्ट्रेंथ के विकास के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं’.

आपको बता दें कि रमेश पवार पहले भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी टी20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फेरबदल करते हुए उन्हें एनसीए भेज दिया है. वहीं ऋषिकेश कानिटकर को महिला टीम का नया बैटिंग कोच नियुक्त किया है.


मुख्य समाचार

देहरादन: सीएम धामी ने दिए निर्देश, ‘दिवाली से पहले सड़कें हो गड्ढा मुक्त

देहरादन| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सड़क गड्ढा मुक्त...

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में उर्दू शब्दों का प्रयोग बंद, ‘शाही स्नान’ नहीं होगा

अगले वर्ष होने वाला महाकुंभ का इंतजार हर कोई...

गुजरात में फर्जी कोर्ट का भंडाफोड़! नकली जज गिरफ्तार

गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति ने खुद को...

Topics

More

    गुजरात में फर्जी कोर्ट का भंडाफोड़! नकली जज गिरफ्तार

    गुजरात के गांधीनगर में एक व्यक्ति ने खुद को...

    राशिफल 22-10-2024: आज इन राशियों का हनुमान जी की कृपा से होगा मंगल

    मेष: वित्तीय लाभ की संभावना है, कामकाज में सुधार...

    Related Articles