चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर संशय का दौर बरकरार, बीसीसीआई के इस कदम का जवाब कैसे देगी पीसीबी!

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी और मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है. लेकिन इस आयोजन को लेकर लंबे समय से जो संशय का दौर चल रहा है वो अब भी बरकरार है. आईसीसी इस मुद्दे पर दो बैठ कर चुकी है. बैठक में पीसीबी और बीसीसीआई ने जो शर्तें रखी हैं उसकी वजह से अब इस टूर्नामेंट को लेकर कई तरह की मुश्किलें बरकरार हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का शुरु से ये स्टैंड रहा है कि वो टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं भेजेगी. बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैचों के लिए हाईब्रिड मॉडल की मांग की थी. शुरुआत इनकार के बाद पीसीबी हाईब्रिड मॉडल को मानने को तैयार हो गया लेकिन एक शर्त के साथ. पीसीबी ने ये शर्त रखी कि वो भी 2031 तक भारत में होने वाले किसी भी आईसीसी या एसीसी इवेंट में हिस्सा लेने नहीं जाएगा बल्कि अपने मैच दुबई में खेलेगा.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो शर्त आईसीसी के सामने रखी है उसे मानने से बीसीसीआई ने इनकार कर दिया है. बीसीसीआई अपने यहां होने वाले किसी भी आयोजन के लिए हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बीसीसीआई का ये कदम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी और पीसीबी के लिए बड़ा झटका है. पीसीबी अब बीसीसीआई के इस कदम का कैसे जवाब देगी इसका इंतजार है.

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईसीसी अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल ली है. इसलिए अब इस मेगा इवेंट पर अंतिम निर्णय जो भी होगा वो जय शाह की अध्यक्षता में ही होगा. देखना होगा कि आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष शाह कैसे इस समस्या का समाधान निकालते हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article