IND vs ENG-1st Test: इंग्लैंड के स्पिनरों के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, मिली 28 से शिकस्त

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को इंग्लैंड ने जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में इंग्लैंड के स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिया और पूरी टीम 202 रनों पर आउट हो गई.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में टॉम हार्टले ने गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 190 रन की बढ़त हासिल की थी. लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित ने बनाए. रोहित ने दूसरी पारी में 39 रन की पारी खेली.

बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रन बनाकर मैच को पासा ही पलट कर दिया . पोप ने भारतीय स्पिनरों का जमकर सामना किया. यही कारण था कि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाए थे और भारत को 231 रनों का टारगेट दिया था.

वहीं, टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की थी. जिसके बाद भारत ने 436 रन बना लिए थे. भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने 80 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था. ऐसी उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन टॉम हार्टले और जो रूट ने शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड के लिए जीत की नींव रखी.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    Related Articles