क्रिकेट

IPL 2024: हार्दिक पंड्या को लेकर आया फैसला, गुजरात की टीम छोड़ने पर लगा विराम

0

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन को लेकर होने वाली नीलामी को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई अटकलें लगाई गई. सबसे ज्यादा चर्चा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस की टीम में जाने को लेकर हो रही थी. अब इन सभी बातों से पर्दा उठ गया है. सारी की सारी अटकलों पर विराम लगा गया है और हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस की टीम में जाने की खबरें अफवाह निकली.

गुजरात टाइटंस की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जिताने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या नए सीजन में भी इसी टीम की तरफ से खेलने उतरेंगे. मुंबई इंडियंस की टीम के साथ उनको लेकर ट्रेड करने की खबरों पर विराम लग गया है. पिछले कुछ दिनों में इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि क्या हार्दिक अपनी पुरानी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने उतरेंगे या मौजूदा टीम गुजरात के साथ बने रहेंगे.

रविवार 26 नवंबर शाम आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आनी थी. हर टीम को लिए नीलामी से पहले अपनी टीम को फाइनल करने के लिए डेड लाइन तय की गई थी. मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है लेकिन स्टार स्पोर्ट्स के IPL Retention शो पर इस बात को लेकर खुलासा किया गया.

रिटेन किए गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, जसप्रीत बुमराह, नेहल वढ़ेरा, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरनडॉर्फ, रोमारियो शेफर्ड।

रिलीज किए गए खिलाड़ी
जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, दुयान यानसेन, झाय रिचर्डसनस, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राधव गोयल, संदीप वॉरियर.

Exit mobile version