IPL 2025 MI Vs GT: गुजरात टाइटंस का खुला खाता, मुंबई की लगातार दूसरी हार

आईपीएल 2025 में शनिवार के दिन मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 196 रन बनाए. 23 साल के साई सुदर्शन के दूसरे अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट पर 196 रन बनाए. चेज करते हुए मुंबई की टीम 160 रन ही बना सकी.

ओपनिंग करने उतरे साई सुदर्शन ने 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 78 बनाए. इसके बाद सुदर्शन ने जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. टॉप के 3 बल्लेबाजों के अलावा गुजरात के अन्य बल्लेबाजों को हालांकि रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और सिर्फ शेरफेन रदरफोर्ड (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. राहुल तेवतिया खाता खोले बिना रन आउट हुए जबकि चाहर ने रदरफोर्ड को सेंटनर के हाथों कैच कराके टीम की 200 रन तक पहुंचने की उम्मीद तोड़ दी.

मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट मिला. टाइटंस के पूर्व कप्तान पंड्या ने गिल को डीप बैकवर्ड स्कवार लेग पर नमन धीर के हाथों कैच कराके गुजरात की टीम को पहला झटका दिया. गिल ने 27 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगा सके.

मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने लिया. इसके बाद सिराज ने रियान रिकेल्टन को भी बोल्ड कर दिया. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन तिलक 39 बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्या 28 गेंदों में 48 रन बना सके. हार्दिक पंड्या ने भी 17 गेंदों में 11 रन बनाए लेकिन मैच नहीं जिता सके. इस तरह मुंबई की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी.

गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, साई किशोर और कगिसो रबाडा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए. गुजरात की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है. इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

मुख्य समाचार

कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ “सर्च एंड डेस्ट्रॉय” अभियान शुरू किया

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के...

झारखंड के साहेबगंज में NTPC मालगाड़ियों की टक्कर में दो चालक की मौत, चार घायल

झारखंड के साहेबगंज जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा...

Topics

More

    जल्द ही देश के पीएम होंगे योगी आदित्यनाथ! यूपी के सीएम ने दिया ये जवाब

    ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही भारत...

    Related Articles