WPL Auction 2024: डब्लूपीएल इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनी काशवी गौतम

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मुंबई में चल रही है, जिनमें खिलाड़ियों की किस्मत चमक रही है. महिला प्रीमियर लीग के इस बार के ऑक्शन में एक नया रिकॉर्ड बना है. दरअसल काशवी गौतम विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. काशवी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इसके बावजूद ऑक्शन में उनपर पैसों की बारिश हुई है.

काशवी गौतम अभी 20 साल की हैं. वह साल 2020 में सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में हैट्रिक के साथ पूरे 10 विकेट झटके थे. सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफी में भी इन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया था. हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए भी इन्होंने धमाल मचाया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ इस गेंदबाज ने 2 टी20 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे.

काशवी गौतम के अलावा वृंदा दिनेश भी WPL की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बनीं. वृंदा ने भी अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन यूपी वारियर्ज ने उन्हें 1.30 करोड़ रुपए की बड़ी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया.

22 साल की वृंदा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्हें इंडिया-ए की स्क्वाड में मौका मिला था. वृंदा इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं. उन्हें यूपी वारियर्ज ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है.


मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles