गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 39 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी लगाया, लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला. गुजरात के लिए राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा और साई किशोर को 1-1 सफलता मिली.
199 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने गुरबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुरबाज एक रन बनाकर चलते बने. इसके बाद 43 के स्कोर पर कोलकाता ने दूसरा विकेट गंवा दिया. सुनील नरेन को राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. नरेन 13 गेंद पर 17 रन बनाए. फिर 19 गेंद पर 14 रन बनाकर वेंकटेश अय्यर साई किशोर का शिकार बने.
इसके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे फिफ्टी लगाकर वाशिंगटन का शिकार बने. अजिंक्य रहाणे 36 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. फिर 15 गेंद पर 21 रन बनाकर आंद्र रसेल पवेलियन लौटे. उन्हें राशिद खान ने आउट किया. इस तरह केकेआर की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सके. आखिरी में अंगकृष रघुवंशी 13 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद लौटे.
गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल 55 गेंद पर 90 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. साई सुदर्शन 36 गेंद पर 52 रन बनाए. जबकि जोस बटलर 23 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं शाहरुख खान 5 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और रसेल को 1-1 सफलता मिली.