विश्व कप 2023: मैक्सवेल ने ठोका क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया है. मैक्सवेलन ने यह कारनामा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया.

दाएं हाथ के बैटर मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी.

एडेन मार्करम ने इससे पहले मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. इससे पहले आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी.

वहीं 2015 में मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक पूरा किया था. साल 2015 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर एबी डिविलियर्स भी 52 गेंदों पर विश्व कप में शतक जड़ चुके हैं.

ग्लेन मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़े. डेविड वॉर्नर (104) और मैक्सवेल के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 399 रन बनाए.

ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस की जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर स्टीव स्मिथ और नाथन कूल्टर नाइल का रिकॉर्ड तोड़ा. नाइल और स्मिथ ने 2019 के वर्ल्ड कप में विंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में सातवें विकेट पर 102 रनों की साझेदारी निभाई थी. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड कप में सातवें या निचले क्रम पर सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड है.

ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विश्व रिकॉर्ड शतकीय पारी में 9 छक्के जड़े. इस दौरान उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड ध्वस्त किए जिन्होंने एक समान 8-8 छक्के जड़े थे. गिलक्रिस्ट ने 2007 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के जड़े थे वहीं पोंटिंग ने 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ शतकीय पारी में 8 सिक्स जमाए थे.












मुख्य समाचार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles