क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव की बीजेपी में एंट्री, सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता

महाराष्ट्र| मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव से अपनी सियासी पारी का आगाज कर रहे हैं. दोपहर तीन बजे वह दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के रहने वाले 40 वर्षीय केदार जाधव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजदूगी में पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मौजूद रहने की भी संभावना है.

केदार जाधव को धोनी का चहेता खिलाड़ी माना जाता है. धोनी की ही कप्तानी में उनका इंटरनेशनल डेब्यू हुआ. भारत के लिए साल 2014 से लेकर 2020 तक उन्होंने 73 वनडे और नौ टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे में उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक हैं जबकि टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही फिफ्टी जड़ पाए. साल 2010 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद उन्होंने अलग-अलग पांच टीम की ओर से दम दिखाया. 95 आईपीएल मैच की 81 पारियों में 1208 रन बनाए.

केदार जाधव लोअर ऑर्डर बैटिंग के साथ-साथ उपयोगी स्पिन बॉलिंग भी किया करते थे. उनके स्लिंग आर्म बॉलिंग एक्शन अक्सर चर्चा में रहते. उन्हें बॉलिंग करता देख ऐसा लगता कि वह अभी गिर जाएंगे. उनके नाम 27 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं. ये सारे एकदिवसीय मुकाबले में ही आए.

केदार जाधव क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले कोई पहले प्लेयर नहीं हैं. उनसे पहले भी कई क्रिकेटर्स अलग-अलग राजनैतिक दलों का दामन थाम चुके हैं. जिनमें पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, नवजोत सिंह सिद्धू, गौतम गंभीर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. अब इसी फेहरिस्त में केदार जाधव भी जुड़ने वाले हैं.

Exit mobile version