CT 2025: अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हराया, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई इंग्लिश टीम

अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया है. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 325 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 317 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाया. मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिए. राशिद खान, गुलाबदीन नईब, राशिद खान और फजलहक फारुखी को 1-1 सफलता मिली.

326 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 19 रन के स्कोर पर फिल साल्ट के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. साल्ट को अजमतुल्लाह ओमरजाई ने चलता किया. साल्ट 13 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जेमी स्मिथ को मोहम्मद नबी ने चलता किया. जेमी 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बेन डकेट और जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन राशिद खान ने बेन डकेट को चलता किया. डकेट 45 गेंद पर 4 चौके की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद हैरी ब्रूक 21 गेंद पर 25 रन बनाकर नबी का शिकार बने. जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. लियाम लिविंगस्टन 10 रन बनाकर चलते बने. अजमतुल्लाह ने इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया. उन्होंने जो रूट को चलता किया. रूट 111 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रन बनाए. रूट के बाद जेमी ओवरटन ने 32 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी और आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 317 रनों पर ही समेट दिया और 8 रन से जीत हासिल कर ली.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन बना दिए हैं. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक लगाया. इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की पारी खेली. जबकि शाहिदी 40 रन अजमतुल्लाह 41 रन और नबी ने रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए. ओवरटन, आदिल रशिद और लिविंगस्टन को 1-1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

फिल्म ‘छावा’ कर रही खूब कमाई, 400 करोड़ रुपये के तरफ रही बढ़

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस...

राशिफल 27-02-2025: आज कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

मेष- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा बहुत अच्छी...

Topics

More

    फिल्म ‘छावा’ कर रही खूब कमाई, 400 करोड़ रुपये के तरफ रही बढ़

    बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस...

    राशिफल 27-02-2025: आज कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए

    मेष- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. यात्रा बहुत अच्छी...

    अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 01 मार्च से ऋषिकेश में

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखंड को योग...

    Related Articles