क्रिकेट

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को पटखनी देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड

मेलबर्न|….. बेन स्टोक्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट अंतर से मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिला दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 के नुकसान पर 137 रन बना सकी.

ऐसे में जीत के लिए मिले 138 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। एक समय इंग्लैंड ने 5.3 ओवर में 45 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को चैंपियन बनाकर ही दम लिया. स्टोक्स 49 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में आदिल राशिद ने 12 गेंद में 19 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की. सैम कुरेन को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Exit mobile version