WC 2023 SA Vs Ned: वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

धर्मशाला| पहले बैटिंग और फिर गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए नीदरलैंड ने धर्मशाला में साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नीदरलैंड ने 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने नंबर सात पर खेलते हुए 69 गेंदों में 78* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं गेंदबाज़ी में लोगन वैन बीक ने सबसे ज़्यादा 3 अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को चलता किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई. टीम के लिए नंबर छह पर उतरे डेविड मिलर ने 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 (52 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा केशव महाराज ने 9 विकेट पर बैटिंग करते हुए 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 (37 गेंद) रन स्कोर किए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

दक्षिण अफ्रीका ने रनों का पीछा करते हुए लगातार विकेट गंवाए. कोई भी बल्लेबाज़ टीम को जीत दिलाने के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका. हालांकि एक वक़्त पर मिलर की निगाहें क्रीज़ पर जमने के बाद अफ्रीका की जीत की कुछ उम्मीदें बढ़ी थीं, लेकिन वैन बीक ने उन्हें बोल्ड कर विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि इससे पहले मिलर को कैच छूटने के साथ एक जीवनदान मिल चुका था.

अफ्रीका ने पहला विकेट क्विंटन डी कॉक के रूप में गवाया. पिछले दोनों मैचों में शतक लगाने वाले डी कॉक 20 (22) रनों की पारी खेल वैन डेर मर्वे का शिकार बने. इसके कुछ ही देर बाद 10वें ओवर में ओपनिंग पर आए कप्तान टेम्बा वाबुमा भी चलते बने. इस तरह अफ्रीका को 39 रन पर दूसरा झटका लगा.

फिर एडन मार्करम 01 और रासी वेन डर डुसेन 04 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्करम 11वें ओवर में डच गेंदबाज़ वैन मीकेरेन और वेन डर डुसेन 12वें ओवर में वैन डेर मर्वे का शिकार हुए. फिर कुछ देर डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने पारी संभाली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 (45) रनों की साझेदारी भी की, लेकिन 19वें ओवर में वैन बीक ने हेनरिक क्लासेन (28) को आउट कर इस बढ़ती हुई साझेदारी पर विराम लगाया.

इसके बाद मार्को जेनसन 09 रन बनाकर बोल्ड हुए और फिर साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद नज़र आ रहे डेविड मिलर (43) को वैन बीक ने बोल्ड कर चलता किया. इस तरह अफ्रीका ने 30.6 ओवर में 145 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. इसके बाद गेराल्ड कोएटजी 22 और कगीसो रबाडा 09 रन बनाकर आउट हुए.

नीदरलैंड्स के गेंदबाज़ों ने किया कमाल

लोगान वैन बीक सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा पॉल वैन मीकेरेन, रोलोफ वैन डेर मर्वे और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं कॉलिन एकरमैन को 1 सफलता मिली.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles