टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अचानक बेंगलुरू रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य समस्या को लेकर कोच द्रविड़ को ये कदम उठाना पड़ा है.
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के लिए तिरुवनंतपुरम में मौजूद है लेकिन ताजा खबरों के मुताबिक अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को अपने मुख्य कोच के बिना रहना पड़ सकता है.
सूत्रों के मुताबिक राहुल द्रविड़ अचानक सेहत बिगड़ने के कारण बेंगलुरु चले गए हैं. वहीं अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख व पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण तुरंत तिरुवनंतपुरम जाकर राहुल द्रविड़ की जगह ले सकते हैं. फिलहाल द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर कोई ठोस खबर नहीं आई है कि उनको क्या स्वास्थ्य समस्या हुई है.
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में शिकस्त देने के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब तिरुवनंतपुरम में रविवार (15 जनवरी) को खेले जाने वाले तीसरे वनडे में टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी.