क्रिकेट

वर्ल्ड कप में तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी को मिलेगा सम्मान, अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए

0
टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी

भारत सरकार द्वारा हर साल दिए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. इस अवार्ड के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें इस तेज गेंदबाज का नाम भी शामिल है.

खेल कि दुनिया में अपने प्रदर्शन से भारत का नाम ऊंचा करने वाले धुरंधर खिलाड़ियों को मिलने वाले अवार्ड की घोषणा बुधवार 20 दिसंबर को की गई. खेल के सबसे बड़े सम्मान खेल रत्न के लिए बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को चुना गया है. अर्जुन अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिए जाने की घोषणा हुई है.

नए साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में एक बेहद भव्य समारोह के दौरान दिए जाएंगे. सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन के बाद उनके नाम की सिफारिश की जाती है. इसके बाद यह घोषणा खेल मंत्रालय ने करता है कि किसे यह सम्मान दिया जाएगा. जिन खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुना जाता है उन्हें महामहिम राष्ट्रपति इसे प्रदान करते हैं.

खेल रत्न अवॉर्ड
चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटन

अर्जुन अवॉर्ड
मोहम्मद शमी – क्रिकेट
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
सुशीला चानु – हॉकी
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग

Exit mobile version