05 अप्रैल को आईपीएल 2025 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है. वहीं, चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर एक और हार मिली, जो इस सीजन की उनकी लगातार तीसरी हार है. इस मैच में टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनके फैसले को टीम ने सही साबित करते हुए 183 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक उसे डिफेंड कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के दिए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 158/5 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 25 रन से मैच हार गई. इस मैच की बात करें, तो चेन्नई के लिए विजय शंकर ने सबसे बड़ी 64(54) रनों की नाबाद पारी खेली. रचिन रविंद्र 3, डेवॉन कॉन्वे 13, ऋतुराज गायकवाड़ 5, शिवम दुबे 18 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में विजय शंकर के अलावा एमएस धोनी 26 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर हराकर बड़ा कारनामा किया है. जी हां, पिछली बार दिल्ली की टीम चेपॉक स्टेडियम में 2009 में जीती थी. उसके बाद से ये टीम वहां मात खाती आ रही थी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेपॉक में जीत दर्ज की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान अक्षर पटेल का बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली. इस मैच में दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने 51 गेंद पर 77 रन की अहम पारी खेली और टीम को 183/6 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.