ICC WC 2023 SA Vs Nz: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह धोया, डिकॉक और डुसेन के तूफानी शतक

अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डेर डुसेन की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हरा दिया. प्रोटियाज टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में जीत का चौका लगाया वहीं कीवी टीम को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.

साउथ अफ्रीका के 7 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और बेहतर नेटरनरेट के अधार पर उसकी टॉप पर वापसी हो गई है. इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के एक समान 12-12 अंक हैं लेकिन नेटरनरेट के आधार पर प्रोटियाज टीम प्वॉइंट टेबल में भारत को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है.

358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई. कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 60 रन की पारी खेली जबकि ओपनर विल यंग ने 33 रन बनाए वहीं डेरिल मिचेल 24 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम के 6 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. साउथ अफ्रीका की ओर से पेसर मार्को यानसेन ने 3 विकेट चटकाए वहीं स्पिनर केशव महाराज के खाते में 4 विकेट गए.

इससे पहले, बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक और रासी वान डर डुसेन ने जीवनदान का फायदा उठाकर शतक जमाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने धीमी शुरुआत के बावजूद 4 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया. डिकॉक ने 116 गेंद पर 10 चौकों और तीन चौकों की मदद से 114 रन बनाए. डुसेन ने 118 गेंद पर 133 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं.

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. इनके अलावा ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजे गए डेविड मिलर ने 30 गेंद पर चार छक्कों की मदद से 53 रन की तूफानी पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 119 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 77 रन देकर 2 विकेट लिए.


मुख्य समाचार

CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

Topics

More

    CT 2025 Ind Vs Pak: पाकिस्तान 241 रनों पर सिमटी, हार्दिक-कुलदीप चमके

    टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    Related Articles