आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पहली जीत हासिल की है. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 151 रन बनाया था. जवाब में केकेआर की टीम ने 17.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के लिए वानिंदु हसरंगा को एक सफलता मिली.
152 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 41 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. मोइन अली 12 गेंद पर 5 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद हसरंगा ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा रहाणे 15 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्विंटन डी कॉक और अंगकृष रघुवंशी ने केकेआर को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई.
क्विंटन डी कॉक 61 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली, जिसमें चौके शामिल है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 विकेट पर 151 रन बनाया है. राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए ने ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. जबकि यशस्वी जयसवाल ने 29 और रियान पराग ने 25 रनों का योगदान दिया. वहीं केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा, मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती न 2-2 विकेट चटकाए. जबकि स्पेंसर जॉनसन को एक सफलता मिली.