क्रिकेट

CT 2025 Ind Vs Bang: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, गिल-शमी चमके

गुरुवार को दुबई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था. शुभमन गिल के 8वें वनडे शतक की बदौलत भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. केएल राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

229 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रन की मजबूत साझेदारी की. रोहित 41 रन बनाकर आउट हुए. विराट 22, श्रेयस 15 और अक्षर 8 रन बनाकर आउट हुए.

144 पर 4 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया थोड़ी मुश्किल में दिखी लेकिन गिल ने राहुल के साथ 5वें विकेट के लिए नाबाद 87 रन जोड़ टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. गिल का ये 8वां वनडे शतक था और लगातार दूसरा शतक था. वे 129 गेंद पर 2 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 101 पर नाबाद लौटे. वहीं केएल राहुल 47 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 41 रन पर नाबाद लौटे.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 35 रन पर 5 विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में थी, लेकिन इसके बाद तौहिद हृदय और जाकेर अली ने शानदार बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. तौहिद ने 100 रन की पारी खेली वे आखिरी विकेट के रुप में आउट हुए जबकि जाकेर ने 68 रन बनाए. बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 पर सिमट गई थी.

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. वे तीसरा विकेट लेते ही वनडे में सबसे कम गेंद में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

वहीं जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी बने. हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3, अक्षर पटेल ने 9 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट लिए.


Exit mobile version