आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जहां, चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है. चेपाक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य था, जिसे फ्रेंचाइजी ने 6 विकेट गंवाकर हासिल किया और जीत अपने नाम कर ली.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाए, लेकिन आखिर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. चेन्नई के लिए इस मैच में रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेलीं.
जहां, गायकवाड़ 26 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रचिन रविंद्र ने एक समझदारी वाली पारी खेली. उन्होंने 45 गेंद पर 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. जब एक छोर से चेन्नई के विकेट गिर रहे थे, तब रचिन ने एक छोर को संभालकर रखा था, जो चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के लिए काफी अहम था.
चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य के करीब पहुंच ही गई थी कि तभी रवींद्र जजेजा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए और मैदान पर आए महेंद्र सिंह धोनी. माही के मैदान पर आते ही चेपाक स्टेडियम में फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया था. फैंस को लग रहा था कि माही पारी को फिनिश करेंगे. मगर, ऐसा हुआ नहीं… 2 गेंद खेलकर धोनी खाता भी नहीं खोल पाए और आखिर में रचिन रविंद्र ने छक्का लगाकर चेन्नई को जीत का सेहरा पहनाया. ऐसे में माही के फैंस को उनके बल्ले से कोई शॉट देखने को नहीं मिल सका.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी कर मुंबई पर शिकंजा कसकर रखा. मुंबई के खिलाफ चेन्नई के अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, पेसर खलील अहमद ने 3 विकेट निकाले. नाथन एलिस और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटके.