क्रिकेट

कंगारुओं के अफगानिस्तान के बहिष्कार के फैसले पर भावुक हुए राशिद खान, दे दी बड़ी धमकी

राशिद खान
Advertisement

मेलबर्न| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च 2023 में वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया। इस फैसले के लिए बोर्ड ने तालिबान द्वारा महिलाओं के खिलाफ उठाए गए कदम को बड़ी वजह बताया है. लेकिन इस फैसले के खिलाफ बिग बैश लीग में खेल रहे अफगानिस्तान के टी20 कप्तान राशिद खान ने मोर्चा खोल दिया है.

‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तय किया है कि आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मार्च 2023 में पुरूषों की वनडे श्रृंखला नहीं खेल सकेगा. तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार , पार्क और जिम में उनके जाने पर पाबंदियों के बाद यह फैसला लिया गया . सीए दुनिया भर में महिलाओं और पुरूषों के बीच खेल के विकास का समर्थक है .’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राशिद खान ने भावुक होकर प्रतिक्रिया देते हुए बिग बैश लीग में नहीं खेलने की धमकी तक दे डाली. राशिद ने ट्वीट करके कहा, ऑस्ट्रेलिया द्वारा हमारे खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली सीरीज से हटने की खबर से बेहद निराश हूं. मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करता हूं और हमने वैश्विक स्तर पर बहुत तरक्की की है. क्रिक्रेट ऑस्ट्रेलिया का निर्णय हमें पुरानी राह पर ला जा रहा है.

राशिद ने आगे धमकी भरे अंदाज में कहा, अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने में असहज महसूस होता है तो मैं बीबीएल में अपनी उपस्थिति से किसी को असहज नहीं करना चाहता हूं. इसलिए मैं इस टूर्नामेंट में अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा हूं.’

राशिद खान वर्तमान में बिग बैश में एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा हैं. अबतक बीबीएल में खेले 69 मैच में वो 6.44 की इकोनॉमी के साथ कुल 98 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. राशिद ने साल 2017 में बिग बैश में डेब्यू किया था. तब से वो लगातार लीग का हिस्सा बने हुए हैं.


Exit mobile version