क्रिकेट

आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप SA vs WI: दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की पहली जीत, वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया

Advertisement

दुबई|… एनरिक नॉर्किया की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन मार्कराम के 26 गेंद में नाबाद 51 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को मंगलवार को आठ विकेट से हराया. यह दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है.

इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार है. दक्षिण अफ्रीका से हारने से पहले वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था. अंकतालिका में वेस्टइंडीज के 0 अंक हैं और वह अंतिम स्थान पर है.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के 2 अंक हैं और वह चौथे स्थान पर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट शेष रहते 18.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

Exit mobile version