ब्रिस्बेन|….. आईसीसी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को एक बेहद अहम मुकाबला खेला गया. कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को दो शुरुआती झटके ने संभलकर खेलने पर मजबूर कर दिया. पहले 3 रन पर डेवोन कॉनवे और फिर फिन एलन 16 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे.
दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर पिछले मैच में शतक जमाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने कदम रखा. उन्होंने आने के बाद कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी तो संभाली साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच में टीम को वापसी भी कराई. 25 गेंद पर 3 चौके और इतने ही छक्के फिलिप्स ने फिफ्टी जमा दी.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने टीम के लिए धमाकेदार ओपनिंग कर शुरुआत में ही टीम को आगे कर दिया. 10 ओवर में ही दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 80 रन जोड़ डाले. मिचेल सैंटनर ने हेल्स का विकेट लेकर इस जोड़ी को तोड़ा. हेल्स 40 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर लौटे.
बटलर ने विकेट गिरने के बाद भी हमला जारी रखा और 35 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के लगाते हुए फिफ्टी पूरी की. एक छोर से विकेट गिरने से टीम लड़खड़ाई जरूर लेकिन बटलर ने रन बनाना जारी रखते हुए 73 रन की पारी खेल स्कोर को 6 विकेट पर 179 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.