IndW Vs AusW: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का सपना टूटा, 2-1 से सीरीज हारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य था. एलिसा हीली की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह कंगारूओं ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन आखिरी दोनों टी20 में कंगारूओं ने जीत दर्ज की.

भारत के 147 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बना दिया. एलिसा हीली और बेथ मूनी दोनों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. एलिसा हीली ने 38 गेंदों पर 55 रन बनाए. वहीं, बेथ मूनी 45 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद लौटी. ताहिला मैक्ग्राथ ने 15 गेंदों पर 15 गेंदों पर 20 रन बनाए. हालांकि, एलिस पैरी शून्य पर पवैलियन लौट गईं, लेकिन फोएबो लिचफील्ड 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर नॉटआउट रही.

भारत के लिए पूजा वस्त्राकर सबसे कामयाब गेंदबाज रही. पूजा वस्त्राकर ने 3.4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, रेणुका सिंह ठाकुर, तितात साधु और श्रेयंका पाटिल को कामयाबी नहीं मिली.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी रही. भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 4.4 ओवर में 39 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम इंडिया के बल्लेबाज पवैलियन लौटते रहे. भारत के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर 26 रन बनाए. स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. अमनजोत कौर ने आखिरी ओवरों में तेजी से 17 रन जोड़े. हालांकि, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसे बल्लेबाजों ने फिर निराश किया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वेयरहम और अन्नाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा मेगान स्क्चूट और एश्ले गार्डेनर को 1-1 कामयाबी मिली.

मुख्य समाचार

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

Topics

More

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles