ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था. भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई.
अब भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. भारत को इस टेस्ट में पांचवें दिन 340 रनों का लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में टीम इंडिया 155 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके. नाथन ल्योन को भी दो सफलता मिलीं.