सिडनी|…. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान रेचल हेंस ने अंतरराष्ट्रीय और स्टेट क्रिकेट से अचानक संन्यास का ऐलान करके सबको चौंका दिया है.
35 वर्षीय रचेल ने इस बात की पुष्टि की हालिया बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी टूर्नामेंट रहा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
हेंस विमेंस बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए आठवें सीजन में खेलती नजर आएंगी. लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की टीम का हिस्सा नहीं होंगी. जो अगले सप्ताह अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है.
बांए हाथ की ऑलराउंडर हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में 167 मैच खेले जिसमें 6 टेस्ट, 77 वनडे और 84 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच शामिल हैं. साल 2009 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 383, वनडे नें 2585 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 850 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में 2, वनडे में 7 और टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए. वनडे करियर में उन्होंने 2 शतक और 19 अर्धशतक जड़े. टेस्ट और टी20 में वो 3-3 अर्धशतक जड़ने में सफल रहीं.
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के अलावा रेचल हेंस ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो वनडे विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप जीत का हिस्सा रहीं. हेंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही.
हेंस ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, इस स्तर पर खेलना बहुत से लोगों के सहयोग के बगैर संभव नहीं है. क्लबों, राज्यों, कोचों परिवार और दोस्तों की इसमें अहम भूमिका है.
मेरे इस सफर में जिस किसी ने भी सहयोग किया मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. खासकर अपने माता पिता इयान और जेनी, पति लेह का मैं उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करती हूं.