आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, फिंच ने वनडे क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह 11 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे में आखिरी बार टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

फिंच ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म के चलते लिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 26 ही रन निकले है. हालांकि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.

फिंच रविवार को केर्न्स के काजलिस स्टेडियम में अपना 146वां और अंतिम वनडे मैच खेलने उतरेंगे. यह बतौर कप्तान उनका इस फॉर्मेट में 54वां मुकाबला होगा.

बात एरोन फिंच के वनडे करियर की करें तो अभी तक खेले 145 मैचों में इस खिलाड़ी ने 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में फिंच के नाम 17 शतक दर्ज हैं और वह रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ और डेविड वॉर्नर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 29 बार 100 का आंकड़ा छुआ है, वहीं डेविड वॉर्नर और मार्क वॉ 18-18 शतक के साथ फिंच के ऊपर हैं.

फिंच ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना अंतिम लक्ष्य बताया था, मगर अपनी खराब फॉर्मे के कारण उन्हें इस फॉर्मेट से पहले ही संन्यास लेना पड़ा.

लेकिन फिंच ने शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा कि अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले वनडे विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles