ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर लिया है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका ने साल 2017 में भारत के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया था. अब यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है.
352 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. ट्रेविस हेड 6 रन बनाकर जोफरा ऑर्चर का शिकार बने. इसके बाद स्टीव स्मिथ को मार्क वुड ने चलता किया. स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ओपनर मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद मार्नस लाबुशेन को आदिल रशिद ने चलता किया. मार्नस लाबुशेन ने 45 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. इसके बाद शानदार पारी खेल रहे शार्ट को लिविंगस्टन ने पवेलियन भेजा. शार्ट 66 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद जोश इंग्लिश और एलेक्स कैरी के बीच पांचवे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी हुई, फिर एलेक्स कैरी को ब्रायडन कार्से ने चलता किया. एलेक्स कैरी ने 63 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
जोश इंग्लिश ने शानदार शतक लगाकर इंग्लैंड को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. जोश इंग्लिश 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जोफरा ऑर्चर, मार्क वुड, लिविंगस्टन, आदिल रशिद समेत ब्रायडन कार्से ने एक एक विकेट लिया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन बनाए थे जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. इस मैच में बेन डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बने डकेट ने 143 गेंदों पर लगभग 116 की स्ट्राइक रेट से 165 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले.