Aus Vs Pak 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने किया पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, तीसरे टेस्ट में मिली 8 विकेट से हार

सिडनी|….. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में मुंह की खानी पड़ी है. नए नवेले कप्तान शान मसूद की अगुआई में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में गई थी इतिहास रचने, लेकिन मेजबानों ने उसे कहीं का नहीं छोड़ा. नतीजतन टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से गंवा बैठी है. सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया.

नए साल में पाकिस्तान की ये हाल करने में उसके बल्लेबाजों का अहम रोल रहा जो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने आसानी से सरेंडर करते नजर आए. पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में यह लगातार 17वीं हार है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में 1995 में टेस्ट मैच जीती थी.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान की ओर से रखे गए 130 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर के शानदार 57 और मार्नस लैबुशेन के नाबाद 62 रन के दम पर मैच जीत लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर उस्मान ख्वाजा का विकेट गंवा दिया.

साजिद खान ने उस्मान को खाता भी नहीं खोलने दिया. इसके बाद डेविड वॉर्नर और लैबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की टीम को जीत दिलाई. वॉर्नर ने 75 गेंदों पर 7 चौके लगाए. लैबुशेन ने 73 गेंदों पर 9 चौके जड़े जबकि स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले पाकिस्तान ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत 7 विकेट पर 68 रन से की. कल के नाबाद लौटे बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल ने पारी की शुरुआत की. रिजवान अपने कल के निजी स्कोर में 22 रन और जोड़कर 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया. आमेर जमाल 18 रन बनाकर आउट हुए.

उन्हें कमिंस ने अपना शिकार बनाया. हसन अली को 7 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर लियोन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी की अंत की. पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में पेसर जेाश हेजलवुड ने 4 जबकि लियोन ने 3 विकेट चटकाए. स्टार्क, कमिंस और हेड के खाते में एक एक विकेट गए.

पाकिस्तान ने पहली पारी में मोहम्मद रिजवान के 88 और आमेर जमाल के 82 रन के दम पर 313 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए. लैबुशेन ने 60 वहीं मिचेल मार्श ने 54 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने 6 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए इस टेस्ट को अपने नाम किया.


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

सैफ अली खान पर हमले का मुख्य आरोपी हिरासत में, छतीसगढ़ में ट्रेन से पकड़ा

मुंबई| बॉलीवुड ऐक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले...

RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles