Ind Vs WI Ist Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को तीन दिन में रौंदा, अश्विन और जायसवाल रहे जीत के हीरो

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज जीत के साथ किया है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने 3 ही दिन में पहला टेस्ट जीत लिया है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम काे पारी और 141 रन से हराया. यह टीम इंडिया की वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले उसे 2016 में पारी और 92 रन से सबसे बड़ी जीत मिली थी. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घाेषित कर दी.

यशस्वी जायसवाल ने 171 तो विराट कोहली ने 76 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भी 103 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. टीम दूसरी पारी में 50.3 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई. यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

आर अश्विन ने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट झटके और एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें मौका नहीं दिया गया था. वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी की बात करें, तो एलिक एथांजे ने सबसे अधिक 28 रन बनाए. यानी कोई भी बैटर 30 रन तक नहीं पहुंच सका. आर अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 तो मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

36 साल के आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 10 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है. उन्होंने भी टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 8 बार ऐसा किया था. अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 486 विकेट हो गए हैं. यानी वे जल्द 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं.

34 बार 5 विकेट भी लिया है. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 709 विकेट हो गए हैं. इस तरह से उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 707 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले 953 विकेट लेकर टाॅप पर हैं.

आर अश्विन ने मैच में 156 रन देकर 12 विकेट लिए. यह वेस्टइंडीज में किसी भी विदेशी स्पिनर का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 2011 में 111 रन देकर 11 विकेट लिए थे. अश्विन ने छठी बार टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. यह टीम इंडिया की ओर किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. अश्विन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनका विदेशी धरती पर बेस्ट प्रदर्शन है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज जीत के साथ किया है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने 3 ही दिन में पहला टेस्ट जीत लिया है. टीम इंडिया ने मेजबान टीम काे पारी और 141 रन से हराया. यह टीम इंडिया की वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले उसे 2016 में पारी और 92 रन से सबसे बड़ी जीत मिली थी. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घाेषित कर दी.

यशस्वी जायसवाल ने 171 तो विराट कोहली ने 76 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भी 103 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. टीम दूसरी पारी में 50.3 ओवरों में 130 रन पर सिमट गई. यशस्वी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

आर अश्विन ने पहली पारी में 5 तो दूसरी पारी में 7 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 12 विकेट झटके और एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें मौका नहीं दिया गया था. वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी की बात करें, तो एलिक एथांजे ने सबसे अधिक 28 रन बनाए. यानी कोई भी बैटर 30 रन तक नहीं पहुंच सका. आर अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 तो मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

36 साल के आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 10 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है. उन्होंने भी टीम इंडिया की ओर से सबसे अधिक 8 बार ऐसा किया था. अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 486 विकेट हो गए हैं. यानी वे जल्द 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं.

34 बार 5 विकेट भी लिया है. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 709 विकेट हो गए हैं. इस तरह से उन्होंने पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने 707 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले 953 विकेट लेकर टाॅप पर हैं.

आर अश्विन ने मैच में 156 रन देकर 12 विकेट लिए. यह वेस्टइंडीज में किसी भी विदेशी स्पिनर का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने 2011 में 111 रन देकर 11 विकेट लिए थे. अश्विन ने छठी बार टेस्ट की दोनों पारियों में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. यह टीम इंडिया की ओर किसी भी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है. अश्विन ने दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लिए. यह उनका विदेशी धरती पर बेस्ट प्रदर्शन है.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2002 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है और लगातार 8 में जीत दर्ज की है. पहला टेस्ट जीतने के साथ ही तय हो गया है कि टीम इंडिया यह सीरीज भी नहीं हार सकती. अब उसकी नजर लगातार 9वीं सीरीज जीतने पर होगी. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन की बात करें, तो यह दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला था. टीम इंडिया ने एक बार फिर जीत के साथ आगाज किया है.

मुख्य समाचार

Ind Vs Bang Test Series: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेन्नई टेस्ट में...

Topics

More

    Ind Vs Bang Test Series: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाडियों को मिला मौका

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेन्नई टेस्ट में...

    राशिफल 22-09-2024: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष-: धनदायक दिन. स्वास्थ्य बहुत अच्छा. प्रेम, संतान की...

    Related Articles