रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने पर. टीम इंडिया बिना विकेट खोए 40 रन बना लिए थे. रोहित 24* और जायसवाल 16 बनाकर नाबाद लौटे.
बता दें कि इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर आउट हो गई. टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 192 रनों का टारगेट दिया है. टीम इंडिया की ओर से अश्विन ने 5 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव के खाते में 4 विकेट आए. एक विकेट जडेजा ने लिया.
इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जैक क्रॉली ने (60) ने बनाए. इसके अलावा बेयरस्टो ने 30 रन की पारी खेली. इससे पहले लंच से ठीक पहले टीम इंडिया की पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया की ओर से ध्रुव जुरेल 90 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए थे.
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 46 रनों की बढ़त बनाई थी. इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में ध्रुव ने 90 और जायसवाल ने 73 रन बनाए. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे.