पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ है. उथप्पा पर पीएफ फंड घोटाले का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, क्योंकि क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने इसके निर्देश दिए हैं.
रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वॉरेंट जारी होने की खबर आने के बाद से ही क्रिकेट महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल, प्रोविडेंट फंड (PF) धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
वारंट पीएफ क्षेत्रीय आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने जारी किया, जिन्होंने पुलकेशिनगर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. सेंचुरीज़ लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड नामक एक प्राइवेट कंपनी का मैनेज करने वाले उथप्पा पर कर्मचारियों के वेतन से पीएफ अंशदान काटने और उनके खातों में पैसे ना डालने का आरोप है.
रॉबिन उथप्पा पर 23 लाख रुपये के घोटाले का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ के नाम से पैसे काटे, लेकिन उनके अकाउंट में ट्रांसफर ही नहीं किए. 4 दिसंबर को लिखे पत्र में, आयुक्त रेड्डी ने पुलिस को गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का निर्देश दिया.
हालांकि, वारंट को पीएफ कार्यालय में वापस कर दिया गया क्योंकि माना जाता है कि उथप्पा ने अपना घर बदल लिया है. अधिकारी अब क्रिकेटर का पता लगाने और कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं.
भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा काफी टैलेंटेड प्लेयर रहे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 46 वनडे और 13 टी-20आई मैच खेले, जिसमें क्रमश: 934 और 249 रन बनाए. मौजूदा समय में उथप्पा कॉमेंट्री करते नजर आते हैं.